नमस्कार!
अपने
नये ब्लॉग मे मैं आपका स्वागत करती हू। मैं बहुत दिनो से अपने जर्मनी के
अनुभवो, खाना पकाने, घर सजाने और बाकी सारी हॉबीस के उपर एक ब्लॉग लिखना
चाहती थी। आज मे ये काम आराम से कर सकती हू। मेरी जिंदगी मेरे परिवार,
दोस्तो और हमारे प्यारे से पप के इर्द गिर्द घूमती है।
यही
सब मेरे ब्लॉग का मेन टॉपिक रहेंगे। मुझे इंग्लीश और जर्मन भाषाये भी
अच्छी तरह आती है, मे कोशिश करूँगी की मे यहा कुछ प्रोफेशनल टिप्स भी दे
सकु।
खैर अभी के लिये बहुत बहुत शुक्रिया! फिर मिलेंगे।

No comments:
Post a Comment